
फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की शूटिंग इन दिनों देहरादून के हल्दूवाला क्षेत्र में ज़ोरों पर है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
सोमवार को उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बंशीधर तिवारी ने फिल्म के सेट का दौरा किया और अभिनेता सनी देओल व निर्देशक अनुराग सिंह से मुलाकात की। इस दौरान परिषद के संयुक्त सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय भी उनके साथ मौजूद रहे।
Chief Executive Officer of Uttarakhand Film Vikas Parishad, Banshidhar Tiwari, today met actor Sunny Deol and director Anurag Singh on the set of Border 2 at Halduwala in Dehradun. On this occasion, Joint CEO of the Council, Dr. Nitin Upadhyay was also present with him. During… pic.twitter.com/dxeP0Z8p8t
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 20, 2025
मुलाक़ात के दौरान उत्तराखंड की फिल्म नीति, राज्य की लोकेशन विविधता और सरकार की ओर से मिलने वाले सहयोग को लेकर सार्थक चर्चा हुई। सीईओ तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड की मौजूदा फिल्म नीति देश की सबसे प्रगतिशील नीतियों में गिनी जा रही है। इसके तहत फिल्म निर्माताओं को समय पर शूटिंग की अनुमति, प्रशासनिक समर्थन और स्थानीय संसाधनों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित की जाती है।
तिवारी ने यह भी कहा कि ‘बॉर्डर-2’ की टीम को उत्तराखंड में जिस तरह का सकारात्मक और सहयोगी माहौल मिला है, वह राज्य को एक प्रमुख फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में मददगार है।
सेट पर अभिनेता सनी देओल बेहद सहज और उत्साहित नज़र आए।
बता दें कि ‘बॉर्डर-2’ जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज़ के संयुक्त प्रोडक्शन में बन रही है और इसका निर्देशन ‘केसरी’ फेम अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।