देहरादून
नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित शाखा स्तरीय राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया और गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, रेस कोर्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, वन्दे मातरम एवँ मां सरस्वती की वन्दना से हुआ। सारिका चौधरी ने प्रतियोगिता के नियमों से प्रतिभागी टीमो को अवगत कराया एवँ प्रतियोगिता के जजों एवँ मुख्य अतिथि प्रेम लाल भारती नगर शिक्षा अधिकारी का परिचय एवँ स्वागत कराया। अध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोड़ा ने मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल, मेहमानों, सदस्यों एवँ मीडिया कर्मियों का स्वागत अभिनन्दन किया। उन्होंने अवगत कराया कि आज की विजेता टीम 28 अक्टूबर को प्रान्तीय स्तर शाखाओं की टीमो से प्रतिस्पर्धा करेगी और प्रान्त की विजेता टीम क्षेत्रीय स्तर पर भाग लेगी।
मुख्य अतिथि प्रेम लाल ने अपने सम्बोधन में देश भक्ति से ओत-प्रोत स्कूलों के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता बच्चों में देश प्रेम की भावना के साथ संस्कार जागृत करती है। राष्ट्रीय चेतना के स्वर पुस्तक परिषद की बच्चों में राष्ट्र भावना एवँ प्रेम भावना हेतु श्रेष्ठ पुस्तक है।
प्रतियोगिता में जानकी चिल्ड्रेन एकडेमी कारगी चौक द्वितीय एवँ केन्द्रीय विद्यालय ओ एल एफ तृतीय रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक अंकित म्यूजिक सेन्टर की संगीत विशेषज्ञ मोना कौल, विभिन्न स्कूलों के पूर्व अध्यापक मयंक अग्रवाल एवँ गुरु राम राय विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर अनुजा रोहिल्ला रहे। मोना कौल ने अति सुंदर कार्यक्रम की प्रशंसा की और निर्णय में काफी विचार करना पड़ा। उन्होंने विजयी टीम को बधाई एवँ सभी को शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि एवँ जजो ने प्रथम, द्वितीय एवँ तृतीय स्थान टीमों को मोमेन्टो बच्चों को मैडल एवँ प्रशस्ति पत्र दिये अन्य टीमो के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिये गये।
कार्यक्रम के अन्त ने सचिव डॉ जे पी सेमवाल ने मुख्य अतिथि, जजो का धन्यवाद एवँ आभार प्रगट किया। उन्होंने नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल हाल उपलब्ध कराने एव स्टाफ का पूर्ण सहयोग दिया। सभी प्रतिभागी स्कूलों के प्राचार्य, संगीत अध्यापकों का जिन्होने बच्चों को सिखाया और प्रतियोगिता में भाग लिया, को बहुत बहुत धन्यवाद एवँ आभार दिया। कार्यक्रम में प्रान्तीय संरक्षक अर्जुन दास भारद्वाज, पवन गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभय कश्यप, वरिष्ठ सदस्य डॉ एन एस विर्दी, देस राज खट्टर, तनुश्री गुप्ता, अनिता गुप्ता, स्नेहलता खट्टर , नीतन बंसल एवँ सुमन सिंह अन्य सदस्य उपस्थित रहे।