
डोईवाला।
फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड की वादियां खूब भा रही है, फिल्म निर्माता एवं अभिनेता आजकल उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ दिन पूर्व अक्षय कुमार, शाहबाज खान भी उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं, साउथ फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन भी कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड घूमने आए थे। तो वही उत्तराखंड के पलायन पर ‘यूं ही’ फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जो जल्द ही अब यह फ़िल्म बड़े पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म निर्देशक अंकुर मान ने बताया कि यह फिल्म एक लव स्टोरी पर बनाई गई है, जिसमें उत्तराखंड की खूबसूरती को भी दर्शाया गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि पहले भी वह कई बार उत्तराखंड आ चुके हैं। और पूरे उत्तराखंड को उन्होंने बहुत नजदीकी से देखा है। जिसमें उन्हें पलायन एक बड़ा मुद्दा दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘यूं ही’ का निर्माण करने का मकसद भी पलायन को लेकर है। ओर इस फिल्म में पहाड़ से हो रहे पलायन के दर्द को दर्शाया गया है। ओर पलायन को रोकने का प्रयास किया गया है।
अंकुर मान पहले भी रामलीला, जन्नत टू, अली गढ़, आदि फिल्मों मैं काम कर चुके हैं। जबकि गदर टू की शूटिंग अभी भी चल रही है।
‘यूं ही’ फिल्म को एस एन एन और मेडी फिल्म के द्वारा बनाया गया है। फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड के चकराता, टिहरी, डोईवाला क्षेत्र में हुई है। अभिनेता निखिल चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड में बहुत सुंदर लोकेशन है। ओर यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं। और सरकार भी फिल्म बनाने के लिए मदद कर रही है। और आने वाले समय में बड़े-बड़े फिल्म निर्माता अपनी फिल्म बनाने के लिए उत्तराखंड आएंगे, जिससे कि यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
बाइट-1- निखिल चौधरी- फिल्म अभिनेता
बाइट-2- अंकुर मान – फिल्म निर्देशक