Uncategorized

श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

यमकेश्वर /ऋषिकेश/देहरादून:15 जनवरी। भाजपा वरिष्ठ नेता एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आज 15 जनवरी गुरूवार संक्रांति के दूसरे दिन राजकीय अजमेर – उदयपुर गेंद मेला विकास समिति थलनदी,यमकेश्वर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र में उत्सव और उल्लास का वातावरण रहा तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनता,भाजपा संगठन पदाधिकारी -कार्यकर्ता सहित जनप्रतिनिधि, और हजारों की संख्या में जनमानस मेले में मौजूद रहे। इस दौरान गेंद मेला समिति द्वारा बीकेटीसी अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इससे पहले बीते दिनों बीकेटीसी अध्यक्ष ने बौंठा, डाडामंडी ( दुगड्डा) तथा त्योड़ो गाड़ ( यमकेश्वर) गेंद मेलों में शामिल होकर मेला समिति तथा श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन किया।

भाजपा नेता एवं बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि गेंद मेला यमकेश्वर क्षेत्र की प्राचीन सांस्कृतिक और लोक परंपराओं पहचान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतकालीन पर्यटन -तीर्थाटन को बढ़ावा दिया है। इसी तरह डेढ़ सौ वर्षों से थलनदी में आयोजित हो रहा यह गेंद मेला केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विरासत, पहचान भाईचारे और आपसी सहयोग का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पारंपरिक आयोजनों से नयी पीढ़ी को अपनी संस्कृति, रीति-रिवाजों और लोक विरासत से जुड़ने का अवसर मिलता है तथा अपनी पहचान जीवित रहती है।

ज्ञातव्य है कि इस वर्ष भी थलनदी इंटरकालेज में आयोजित यह ऐतिहासिक गेंद मेला परंपरागत रूप से यमकेश्वर क्षेत्र की अजमीर पट्टी और उदयपुर पट्टी के बीच आयोजित किया गया दोनों पट्टियों के लोग पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। मेले के दौरान प्रसिद्ध लोकगायक सौरभ मैठाणी के लोकगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम से मेले की रौनक बढी।

कार्यक्रम के अंत में बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गेंद मेला आयोजन समिति और क्षेत्रवासियों को इस ऐतिहासिक परंपरा को जीवित रखने के लिए बधाई दी तथा कहा कि राज्य सरकार और मंदिर समिति लोक संस्कृति एवं परंपरा के संरक्षण और संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कामना की कि यह मेला आने वाले वर्षों में और अधिक भव्य रूप में आयोजित होगा तथा क्षेत्र के पर्यटन और सांस्कृतिक पहचान को नयी ऊंचाइयां मिलेगी।

इस अवसर पर गेंद मेला समिति पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर गेंद मेला समिति थलनदी ( यमकेश्वर) अध्यक्ष सुबोध नेगी, सचिव रविंद्र बिष्ट सुनील कोटनाला,भाजपा प्रदेश सचिव मीरा रतूड़ी ,
मधुसूदन बलूनी, जिला पंचायत सदस्य बचन सिंह बिष्ट , प्रमिला बलूनी ,कविता डबराल, डा. सुनीता बौड़ाई जी,मंडल अध्यक्ष अनिल रावत,कोषाध्यक्ष श्री शीशपाल नेगी,छात्र नेता आयुष बडोला,उपाध्यक्ष शीशपाल नेगी,संचालक शशिभूषण, जनार्दन गौड़ , भरोसानंद , भुवनेश कुकरेती,राजेश राणा अमन कुकरेती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!