श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यात्रा व्यवस्थाओं को किया मजबूत

देहरादून/रुद्रप्रयाग, 27 मार्च: आगामी चारधाम यात्रा 2025 को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तैयारियों को गति दी जा रही है। तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, और पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के दिशा-निर्देशों के तहत श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जा रहा है।
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने किया यात्रा पूर्व तैयारियों का निरीक्षण
बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ पहुंचकर यात्रा पूर्व तैयारियों की रूपरेखा का आंकलन किया। उन्होंने मंदिर समिति के विश्राम गृहों और कार्यालयों की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
मुख्य बिंदु:
बैठक आयोजित – श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में कर्मचारियों संग बैठक कर 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा।
निरीक्षण एवं दिशा-निर्देश – मंदिर परिसर, विश्राम गृह, एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं का अवलोकन और सुधार हेतु निर्देश।
पर्यावरण संरक्षण – तीर्थयात्रियों को पॉलिथीन मुक्त यात्रा के लिए जागरूक करने पर जोर।
इस दौरान सहायक अभियंता गिरीश देवली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, केदारनाथ धाम प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
आगे की योजना:
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 28 मार्च को गुप्तकाशी, कलियासौड़, श्रीनगर (गढ़वाल), और रुद्रप्रयाग के विश्राम गृहों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद पौड़ी, देवप्रयाग और ऋषिकेश स्थित विश्राम गृहों का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।