अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा शुभांशु का यान, डॉकिंग प्रक्रिया तय समय से पहले पूरी

नई दिल्ली :भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नेतृत्व वाला स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से जुड़ गया है। यह मिशन एक्सिओम-4 (एक्स-4) के तहत संचालित किया गया है। ड्रैगन कैप्सूल ने तय समय से 20 मिनट पहले ही आईएसएस से डॉकिंग कर ली, जोकि लेजर सेंसर, कैमरों और स्वचालित सिस्टम की मदद से पूरी तरह से स्वचालित प्रक्रिया रही।
अब अगले 1 से 2 घंटे तक एयरलॉक की जांच की जाएगी, जिसमें हवा के रिसाव और दबाव की स्थिरता की पुष्टि की जाएगी। इन सुरक्षा जांचों के बाद ही क्रू को अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। डॉकिंग से पहले यान ने पृथ्वी से लगभग 418 किलोमीटर की ऊंचाई पर 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करते हुए करीब 26 घंटे की लंबी उड़ान पूरी की।
इस दौरान यान ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कक्षा से खुद को मेल कराने के लिए कई कक्षीय मैन्यूवर्स (कक्षीय युद्धाभ्यास) किए। डॉकिंग के इस ऐतिहासिक क्षण पर दुनिया की निगाहें टिकी थीं, और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की निगरानी इस पूरे मिशन में बेहद अहम मानी जा रही है। भारत के लिए यह एक और गर्व का क्षण है, जहां एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण मिशन का हिस्सा बना है।