
दिनांक 21/10/2025 को थाना सिडकुल क्षेत्र की J.R. फार्मास्यूटिकल कंपनी में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर अल्युमिनियम डाई, अल्युमिनियम गाइड, वायर मोटर, पीतल का फीडर डाई, पंच आदि चोरी की थी। इस संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 535/2025 धारा 305A/331(4) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 23.10.2025 को मुकदमे के विवेचक ने आईएमसी चौक के पास चेकिंग के दौरान, चोरी के माल से लदे ई-रिक्शा के साथ दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि दिनांक 18 अगस्त 2025 की रात लगभग 1:00 बजे उन्होंने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कंपनी की दीवार फांदकर बिजली के तार और अन्य लोहे का सामान चोरी किया था, जिसे उन्होंने डेंसो चौक के पास गोदाम पर बेच दिया था। बाकी सामान उन्होंने उसी दिन सिडकुल कंपनी के पीछे ग्राउंड के किनारे झाड़ियों में छिपा दिया था, जिसे वे आज ई-रिक्शा से बेचने जा रहे थे।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/3(5) BNS की बढ़ोतरी की गई है। आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई के बाद आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार आरोपी का नाम व पता
आसिफ पुत्र रईसुदीन, उम्र 27 वर्ष, थाना किला जिला आगरा उत्तर प्रदेश, हाल निवासी निकट वंदना कटारिया का घर (दिल्ली वालों की बिल्डिंग), रोशनाबाद, थाना सिडकुल।
फैजान पुत्र इनाम अली, निवासी गली नंबर 5 शीतलगान थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश, हाल निवासी निकट जामा मस्जिद रोशनाबाद केयर ऑफ इमरान का मकान, रोशनाबाद, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार।
बरामदगी माल
केवल/तार, इन्वर्टर ल्यूमिनस, छोटा ट्रांसफार्मर, एल्युमीनियम डाई, हीटर टैंक, प्रिंटिंग ड्रम, वाइब्रेटर कंट्रोलर, फायर पंच, वॉल, गियरबॉक्स, इंजेक्शन डाई, ट्रांसफार्मर मय वाइंडिंग, एल्युमीनियम गाइड (कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये)।