सीतापुर: जिला कारागार में आजम खान से मिले बेटे अब्दुल्ला, डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात

सीतापुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने शनिवार को जिला कारागार में मुलाकात की। पिता-पुत्र के बीच यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली। अब्दुल्ला के साथ यूसुफ मलिक और अनवर हुसैन भी जेल पहुंचे थे।मुलाकात के बाद बाहर निकलते समय अब्दुल्ला आजम ने कहा, “जेल में कोई कैसा हो सकता है, यह सबको मालूम है।”
पिता की तबीयत का हवाला देकर पहुंचे अब्दुल्ला
बताया गया कि अब्दुल्ला आजम ने जेल प्रशासन से मुलाकात की इजाजत यह कहकर मांगी थी कि उनके पिता की तबीयत खराब है और उन्हें देखने के लिए मुलाकात जरूरी है। अनुमति मिलने के बाद वह अपने साथियों के साथ जिला कारागार पहुंचे।
अब्दुल्ला और उनके साथियों की आजम खान से यह मुलाकात जेल प्रशासन की निगरानी में हुई। जानकारी के मुताबिक, बातचीत में पारिवारिक और कानूनी मुद्दों को लेकर चर्चा हुई।
जेल से बाहर निकलते वक्त मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा,
“जेल में कोई इंसान किस हालत में होता है, यह सब जानते हैं। ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है।”