उत्तराखंडदेहरादूनमनोरंजन

Miss Uttarakhand 2025 : स्मृति के सिर सजा मिस उत्तराखंड-2025 का खिताब

वैष्णवी फर्स्ट और आंचल रही सेकंड रनरअप,प्रिंसिया ने तीसरा और अंबिका ने जीता चौथा खिताब

Miss Uttarakhand 2025 / देहरादून: सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से बुधवार को राजपुर रोड स्थित हयात सेंट्रिक में मिस उत्तराखंड-2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस मौके पर 39 प्रतिभागियों ने रैंप पर जलवे बिखेरे।(Miss Uttarakhand 2025 )

miss uttarakhand 2025
miss uttarakhand 2025 – winner

अलग- अलग राउंड के हिसाब से ड्रेसेस पहन कर जब प्रतिभागी रैंप पर आई तो हर कोई देखता रह गया। इस मौके पर विनर्स के साथ ही सब टाइटल्स के खिताब भी दिए गए।

इस दौरान मिस उत्तराखंड-2025 का खिताब स्मृति के सिर सजा।फर्स्ट रनअप वैष्णवी लोहनी  बनी तो सेकंड रनरअप आंचल फर्स्वाण बनी। वहीं थर्ड रनरअप का ताज प्रिंसिया चुफाल और फोर्थ रनरअप का ताज अंबिका रावत के सिर सजा।

participants

 

बुधवार को मिस उत्तराखंड-2025 का शानदार आयोजन हुआ। इस दौरान  साई फैशन डिज़ाइन अकादमी की छात्राओं की ओर से डिजाइन की गई ड्रेसेस को मॉडल्स ने रैंप पर प्रदर्शित किया। इस दौरान कुल तीन राउंड हुए। साथ ही प्रतिभागियों से सवाल जवाब किए गए। अंत में मिस उत्तराखंड और रनरअप की घोषणा हुई।(Miss Uttarakhand 2025 )

Ramp Walk – Miss Uttarakhand

इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी ने बताया कि मिस उत्तराखंड 2025 का इस बार मिस एशियाटिक इंडिया के साथ टाईअप हुआ है।

इसके तहत मिस उत्तराखंड की विनर्स यहां से मिस एशियाटिक इंडिया पीजेंट के लिए सीधे जा सकेंगी। साथ ही सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर राजीव मित्तल ने बताया कि पहली बार मिस उत्तराखंड की विनर को फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड में डायरेक्ट एंट्री का मौका मिलेगा और ये वाकई में हमारे लिए बेहद ही गौरव की बात होगी।इस मौके पर डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अंजुम अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के इवेंट्स से यूथ को आगे बढ़ने के लिए मंच मिल पाता है।

जजेज की भूमिका में एनी सिंह, कनक भारत पराशर, प्रियंका कंडवाल, मानस लाल, रुचि प्रधान दत्ता,चांदनी देवगुन, नमिता ममगाईं,शिवांगी शर्मा उपस्थित रहे।इस अवसर पर कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी, कॉर्डिनेटर हिमानी रावत, न्यू एरा स्टूडियो से राज कौशिक, इंस्पिरेशन पीआर से नलिनी गोसाईं, साईं फैशन डिजाइन एकेडमी की निदेशक राधा कपूर आदि ने विशेष सहयोग किया।

(Miss Uttarakhand 2025 )

इन्होंने ये जीते सब-टाइटल

मिस पर्सनेलिटी-आंचल फर्स्वाण

मिस फोटोजेनिक-यशिका और वैष्णवी

मिस कंजेनिलिटी- चेतना और आंचल

मिस ब्यूटीफुल आईज- प्रिंसिया और प्रियांशी

मिस ब्यूटीफुल स्माइल-हर्षिका और जाह्नवी

मिस ब्यूटीफुल हेयर-प्रियांशी और मेघा

मिस टैलेंटेड-मनिका और अनामिका

मिस कैटवॉक-राधिका और प्रिंसिया

मिस बॉडी ब्यूटीफुल- सुंयाशा और दीपिका

मिस रेडिएंट स्किन-खुशी और नेहा

मिस टेन- तान्या और स्मृति

मिस फ्रेश फेस-तान्या और अंकिता

मिस डांसिंग क्वीन-राधिका और महक

मिस बॉलीवुड-अंबिका और तान्या

मिस मीडिया चॉइस-आंचल और दिव्यांशी

मिस टूरिज्म- आवृति और पूजा

मिस ओसम लेग्स-नंदिनी और पूजा

मिस फैशन दीवा-राधिका और कृतिका

मिस ट्रेडिशनल-स्मृति और सोनाक्षी

मिस पॉपुलर ऑन सोशल मीडिया-हर्षिका और आवृति

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button