देहरादून।
न्यूज बुलेटिन के साथ जुड़े उत्तराखंड के जाने – माने फिल्म निर्माता अनुज जोशी। जब न्यूज बुलेटिन की टीम ने उनसे उनके आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में पूछा तो उन्होनें बताया कि उनकी एक वेब सीरीज गढ़वाली मोहल्ला ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चल रही है और तीन फ़िल्मों पर काम चल रहा है। आइए देखते है इस वीडियो में कि कौनसी फ़िल्में लाने वाले है फिल्म निर्माता अनुज जोशी।