
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करने के इच्छुक युवाओं को भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण देगा। इसके लिए विभाग ने एसओपी तैयार कर ली है।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में खेल एवं युवा कल्याण विभाग को प्रदेश के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए थे, ताकि वे उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा के अनुसार सेना में करियर बना सकें। इसी क्रम में विभाग ने युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण की तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही 13 जिलों में प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
मुख्य बातें:
प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवक-युवतियों का उत्तराखंड राज्य का मूल/स्थायी निवासी होना या उत्तराखंड के किसी संस्थान में अध्ययनरत/सेवारत होना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण के लिए हाई स्कूल परीक्षा में 45 प्रतिशत या अधिक अंक और प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
आयु 16 वर्ष से अधिक होना अनिवार्य है।
जिला खेल कार्यालय/जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराना आवश्यक है।
छात्र/छात्रा को चिकित्सक द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
प्रशिक्षण के दौरान छात्र/छात्रा को खेल किट (टी-शर्ट, नेकर, स्पोर्ट्स शूज, मौजे) पहनकर उपस्थित होना अनिवार्य है।
शरीर पर किसी प्रकार का टैटू या अप्राकृतिक स्थायी निशान नहीं होना चाहिए।
इच्छुक छात्र/छात्रा को विभागीय प्रशिक्षक द्वारा ही खेल स्टेडियम/मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का संदेश:
“उत्तराखंड की शानदार सैन्य परंपरा रही है, यहां के हर परिवार से कोई न कोई सदस्य सेना में जाता है। सरकार युवाओं को अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्रदान कर रही है ताकि वे सेना को अपनी सेवाएं दे सकें। इसके अलावा, सेवा समाप्ति के बाद प्रदेश सरकार अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी देगी।”