उत्तराखंडसामाजिक

केदारनाथ यात्रा में हैली सेवा का इस बार बढ़ सकता है किराया

Heli service fare may increase this time in Kedarnath Yatra

चारधाम यात्रा इस बार हैली सेवा के चलते केदारनाथ धाम का किराया तीन साल के लिए तय किया जाएगा। जिसमे इस बार किराये में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के आसर बढ गए है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर में एविएशन कंपनियों की ओर से दिए गए रेट के आधार पर किराया निर्धारित किया जाएगा।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने 2020 में केदारनाथ हेली सेवा के लिए आठ कंपनियों के साथ तीन साल का अनुबंध किया था। इसमें सिरसी, फाटा व गुप्तकाशी से किराया तय था। 2020 व 2021 में कोविड महामारी के कारण चारधाम यात्रा बंद रही। इस दौरान हेली सेवा का संचालन नहीं हुआ। स्थिति सामान्य होने के बाद 2022 में यात्रा का संचालन किया गया। एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) के दाम में बढ़ने के कारण एविएशन कंपनियों ने सरकार को किराया में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था।

बता दे कि तीन साल का अनुबंध होने के कारण सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर का कहना है कि केदारनाथ हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। कंपनियों के आवेदन के बाद ही नए सिरे से किराया निर्धारित किया जाएगा।

इस बार बढ़ सकता है किराया

गुप्तकाशी से केदारनाथ 7,750 रुपये

फाटा से केदारनाथ 4,720 रुपये

सिरसी से केदारनाथ 4,680 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button