उत्तराखंडदेहरादून

पिटकुल में राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष आयोजन

देहरादून, 07 नवंबर 2025 – राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पिटकुल में प्रबंध निदेशक पी.सी. ध्यानी के नेतृत्व में पिटकुल के कर्मियों द्वारा ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया गया तथा देश के यशस्वी और दूरदर्शी प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया।

शासन के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और संविदा कर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने प्रधानमंत्री के संदेश “ऐसा कोई संकल्प नहीं जिसकी सिद्धि न हो सके, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जो हम भारतवासी पा न सके” को उद्धृत करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन और ‘मेक इन इंडिया’ के संकल्प की दिशा में पिटकुल तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पिटकुल भी अपनी पूर्ण ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य कर रहा है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मूल मंत्र “सरलीकरण, समाधान और संतुष्टि” तथा “विकल्प रहित संकल्प” का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं पिटकुल अध्यक्ष आनंद वर्धन, और प्रमुख सचिव डॉ. मीनाक्षी सुंदरम के कुशल मार्गदर्शन में पिटकुल निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

उन्होंने सभी कर्मियों से आह्वान किया कि वे टीमवर्क की भावना “एक के लिए सब और सब के लिए एक” के साथ अधिक मेहनत और ऊर्जा से कार्य करें तथा पिटकुल के लक्ष्यों को निर्धारित समय से पहले पूरा करते हुए इसे देश ही नहीं बल्कि विश्व की नंबर एक पारेषण कंपनी बनाएं।

इस अवसर पर निदेशक (परिचालन) ने भी सभी कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात कर कार्य करना चाहिए।

पिटकुल के विभिन्न कार्यालयों और उपकेंद्रों में भी ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गायन किया गया और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना गया।

कार्यक्रम में मुख्य अभियंता कमल कान्त, ईला चंद, अनुपम सिंह, जितेन्द्र चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (वित्त) मनोज कुमार, कंपनी सचिव अरुण सभरवाल, उपमहाप्रबंधक (वित्त) शालू जैन, अधीक्षण अभियंता नीरज पाठक, मन्तराम, ए.पी. आर्य, ललित कुमार, राजकुमार, सचिन रावत, सायमा कमाल, अधिशासी अभियंता राजीव सिंह, जगवीर सिंह, वरिष्ठ लेखाधिकारी तरुण सिंघल, लेखाधिकारी दीपक पांडे, राधिका गर्ग, सहायक अभियंता राहुल पंवार, हिमांशु डोभाल, रीनू जोशी भारद्वाज, वीणा, पूनम, निजी सचिव आनन्द मोहन सिंह नेगी, अवर अभियंता अजय रावत, अनुज, राजेश शर्मा, कार्यालय अधीक्षक प्रथम दीपा रानी रावत राणा, विपिन कुमार पाल, गीता भट्ट, कार्यालय सहायक प्रथम ममता, इमरान, लेखाकार वनीता पटवाल, सहायक लेखाकार शीबा अली, संविदाकर्मी विनोद ध्यानी, मोहित गुसांई, मोहित सोलंकी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button