उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार में तेज़ रफ्तार का कहर: नेशनल हाईवे पर टेंपो की खड़े ट्रक से भीषण टक्कर, चालक गंभीर घायल

हरिद्वार: हरिपुर कला क्षेत्र स्थित दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर एक तेज़ रफ्तार टेंपो सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल चालक को तत्परता से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर तेज़ रफ्तार और लापरवाही के गंभीर परिणामों को उजागर कर दिया है। साथ ही, सड़क पर खड़े भारी वाहनों और ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि हाईवे पर नियमित गश्त और ट्रैफिक प्रबंधन को और मजबूत किया जाए ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें…

जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण को मिली रफ्तार: तीन दिन में 87 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण कर पुरानी गुत्थी सुलझाई

गोवा के शिरगांव में “श्री लैराई देवी जात्रा” में भगदड़: 6 की मौत, 50 घायल, पीएम मोदी ने जताया शोक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button