“एसएसपी देहरादून ने किया पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण, अभिलेख अद्यावधिक रखने व समयबद्ध निस्तारण के दिये निर्देश”

देहरादून :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने आज पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को अभिलेखों को अद्यावधिक रखने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने और पत्रावलियों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने चेतावनी दी कि पत्रावलियों या जांचों को अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों के एसीआर को समय पर अद्यावधिक करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में एसीआर पूरा न करने पर संबंधित का वेतन रोका जाएगा।
निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति से जुड़ी लंबित पत्रावलियों पर भी चर्चा की गई। एसएसपी ने निर्देश दिए कि इनका निस्तारण एक सप्ताह के भीतर हर हाल में कर लिया जाए।
डीसीआरबी शाखा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने एमसीयू (Measurement Collection Unit) पोर्टल की स्थिति की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी गिरफ्तार अपराधियों का पूरा विवरण, फोटो और बायोमैट्रिक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड किया जाए, ताकि अपराधियों का केंद्रीकृत डाटा तैयार हो सके।
कंट्रोल रूम निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की जानकारी ली और कहा कि इनके माध्यम से यातायात व्यवस्था पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाए।