
देहरादून: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा चयनित 1347 सहायक अध्यापकों (एलटी) को आखिरकार नियुक्ति पत्र मिलने जा रहे हैं। 14 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।
शिक्षा विभाग के अनुसार, चयनित शिक्षकों की पहली तैनाती राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालयों में की जाएगी, ताकि वहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। मुख्यमंत्री के अनुसार, सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय में विषयवार शिक्षक उपलब्ध हों।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने चयन प्रक्रिया पूरी कर माध्यमिक शिक्षा विभाग को चयनित अभ्यर्थियों की सूची सौंप दी थी। इसके बाद अब सभी 1347 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने जा रहे हैं।
सरकार का मानना है कि इस नियुक्ति से न केवल शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि पहाड़ी इलाकों में शिक्षक संकट भी काफी हद तक दूर होगा।