देहरादून

Dehradun:देहरादून में खुलीं 17 नई सरकारी राशन दुकानें, हजारों परिवारों को मिली राहत

Dehradun :मुख्यमंत्री के संकल्प से प्रेरित जिलाधिकारी सविन बंसल की सक्रियता से देहरादून के शहरी क्षेत्रों में 17 नई सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें खुल गई हैं। कई वर्षों से बंद पड़ी इस योजना से अब दसियों परिवारों को रोजगार मिला है और महिलाओं, बुजुर्गों व आम जनता को राशन लेने में काफी सुविधा हो गई है।

वर्षों से लटकी फाइलों को निकालकर शुरू की प्रक्रिया

जिलाधिकारी ने पूर्ति कार्यालय में सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकानों के लिए वर्षों से दबी पड़ी फाइलों को निकालकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई थी। इसके परिणामस्वरूप अब नई दुकानें खोली जा रही हैं। पहले भीषण गर्मी, सर्दी और बारिश में हजारों लोगों को भीड़ में लगकर एक ही दुकान से राशन लेना पड़ता था, जिससे काफी परेशानी होती थी।

चयन प्रक्रिया और नई दुकानों का आवंटन

जनपद देहरादून के शहरी क्षेत्रों में उचित दर विक्रेताओं की मृत्यु, त्यागपत्र और आबादी में वृद्धि के कारण मौजूदा दुकानों पर राशन कार्ड धारकों का बोझ बढ़ गया था। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने और जनता की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी। इन्वेस्ट उत्तराखंड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए और चयन समिति की संस्तुति के आधार पर 17 नए उचित दर विक्रेताओं को दुकान आवंटित की गई।

Dehradun
Dehradun

नई दुकानों का क्षेत्रवार विवरण

नगर निगम और नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत खुली नई राशन दुकानों में क्लेमेंटाउन क्षेत्र के लक्खीबाग में जुबेर अंसारी, भारूवाला इंद्रपुरी फार्म में आशोक कुमार परिहार, भंडारी बाग में नूपुर गोयल को दुकान आवंटित की गई है। डालनवाला क्षेत्र के बरीघाट कैनाल रोड में सुशीला, मियावाला के नत्थूवाला में सिद्धार्थ अरोड़ा को दुकान मिली है।

प्रेमनगर क्षेत्र के शांति बिहार गोविंद गढ़ में सूर्य ढींगरा, विजय पार्क में सतीश, रायपुर प्रथम के नेहरू ग्राम में अनुपमा यादव, जैन प्लाट वाणी विहार में शशांक को दुकान आवंटित की गई है। ऋषिकेश की आईडीपीएल कॉलोनी में प्रीति दीक्षित, सहसपुर के चंद्रबनी चोयला में मोहित सिंह, देहराखास कारगी में बैजंती माला यादव को दुकान मिली है।

इसके अलावा दीपनगर वैशाली ब्रह्मपुरी में जसवीर सिंह, बंजारावाला में अलीशा जावेद, रायपुर द्वितीय हरबंशवाला में आशामा खातून और महेश्वरी विहार में पुलमा को भी निर्धारित प्रक्रिया के तहत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान आवंटित की गई है।

जनता को मिली बड़ी राहत

इन नई दुकानों के खुलने से स्थानीय निवासियों को अपने आस-पास ही राशन मिल जाएगा और उन्हें दूर तक जाकर लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी। यह कदम मुख्यमंत्री की सुगमता, पारदर्शिता और हितबद्धता की नीति के अनुरूप है, जिससे आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button