अमेरिकी टैरिफ के जवाब में शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 3900 और निफ्टी 1100 अंक लुढ़के

नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आशंकाओं और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार खुलते ही निवेशकों में घबराहट दिखी और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी धड़ाम हो गए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 3,939.68 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 71,425.01 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 1,160.8 अंक गिरकर 21,743.65 पर पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 3023.51 अंक या 4.01 फीसदी टूटकर 72,341.18 पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 983.95 अंक या 4.30 फीसदी की गिरावट के साथ 21,920.50 पर बना हुआ है।
इस गिरावट का प्रमुख कारण अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए नए टैरिफ और ट्रंप की ओर से उसके जवाब में किए गए ऐलान को माना जा रहा है, जिससे वैश्विक बाजारों में भारी अस्थिरता देखी जा रही है। अमेरिकी बाजार की भी रिकॉर्ड गिरावट का असर भारतीय बाजार पर साफ दिखा।
रुपये में भी कमजोरी, 85.74 प्रति डॉलर पर पहुंचा
शेयर बाजार के साथ-साथ विदेशी मुद्रा बाजार भी प्रभावित हुआ है। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरकर 85.74 पर पहुंच गया।
सभी सेक्टर में बिकवाली, मेटल और ऑटो सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल सबसे अधिक टूटा, जबकि आईटी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, ऑटो, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में भी 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
4 अप्रैल को भी बाजार में दिखी थी भारी गिरावट
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार, 4 अप्रैल को भी भारतीय बाजार वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण गिरावट के साथ बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.22% की गिरावट के साथ 75,364.69 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 345.65 अंक या 1.49% गिरकर 22,904.45 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की चिंता बढ़ी
इस गिरावट के चलते निवेशकों की चिंता बढ़ गई है और बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक स्तर पर हालात नहीं सुधरे, तो आने वाले दिनों में भी बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।