तूफान ने द्रोणागिरी गांव में मचाई आफत ,बिजली की सप्लाई हुई ठप
चमोली
रविवार रात को उत्तराखंड के चमोल जिले में तूफान ने काफी आफत मचाई। यहां आई आंधी से कई घरों की छतें उड़ गई, पेड़ टूटकर गिर गए और हाईटेंशन बिजली की लाइनों के टूटने से बिजली सप्लाई भी ठप हो गई।
तूफान से नीती घाटी के द्रोणागिरी गांव में कई घरों की टिन की छतें उड़ गईं। ग्रामीणों ने जोशीमठ तहसील प्रशासन से नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर मुआवजा देने की मांग उठाई है। द्रोणागिरी गांव में भोटिया जनजाति के ग्रामीण निवास करते हैं।
ग्रामीण उदय सिंह रावत ने बताया कि रविवार रात को क्षेत्र में आए तूफान के चलते गांव के दीवान सिंह रावत के घर के साथ साथ कई अन्य मकानों की छत की टिन भी उखड़ गई है। गांव के सिद्धनाथ मंदिर का दरवाजा भी टूट गया है। उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि इस संबंध में जानकारी ली जा रही है।
बता दें कि द्रोणागिरी गांव के भोटिया जनजाति के ग्रामीण शीतकाल में जनपद के निचले क्षेत्रों में निवास करते हैं जबकि ग्रीष्मकाल में ग्रामीण अपने पैतृक गांव में लौट जाते हैं।