
वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने यादव समाज से माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर उनका चार–पांच साल पुराना एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आया। वीडियो को लेकर उठे विवाद पर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट किया कि उनके बयान का उद्देश्य किसी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो पुराना है और उसे वर्तमान संदर्भ से अलग तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। यदि उनके किसी कथन से यादव समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, तो इसके लिए वे खेद प्रकट करते हैं और बिना किसी शर्त के माफी मांगते हैं।
इंद्रेश उपाध्याय ने यह भी कहा कि वे सभी समाजों का सम्मान करते हैं और उनकी कथाओं का उद्देश्य केवल धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश देना होता है, न कि किसी समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करना।
इस पूरे मामले के बाद सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, वहीं कई लोगों ने माफी को सकारात्मक कदम बताया है।