
थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून : 17 नवंबर। थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली कि हिम प्लेस होटल के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं और मारपीट की घटना में कुछ व्यक्तियों को चोटें भी आई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सड़क पर हुड़दंग कर रहे 5 युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला कि वाहनों में हुई मामूली टक्कर को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ था। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि दोनों पक्षों के बीच किसी पूर्व विवाद या रंजिश की बात सामने नहीं आई है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।