उत्तराखंडचमोली
सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम बर्फबारी वीडियो को लेकर सख्ती
देहरादून, 7 जनवरी। शीतकाल के दौरान केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के मामले को लेकर बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने कड़ा रुख अपनाया है। समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने इसे परंपराओं के विपरीत बताते हुए संबंधितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं और परंपराओं के अनुसार शीतकाल में कपाट बंद होने के दौरान छह माह तक धामों में देव पूजा का विशेष विधान होता है। ऐसे समय में केदारनाथ धाम से जुड़े शीतकालीन वीडियो और फोटो का सोशल मीडिया पर प्रसारण तीर्थ पुरोहितों की भावनाओं के अनुरूप नहीं है और इससे धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन होता है।
बीकेटीसी अध्यक्ष ने शीतकाल के दौरान केदारनाथ में कार्यरत संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से भी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा जताई है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चारधामों के कपाट शीतकाल में श्रद्धालुओं के लिए बंद रहते हैं और इस अवधि में पूजा-पाठ परंपरागत विधि से सीमित रूप में संपन्न किया जाता है, ऐसे में धार्मिक मर्यादाओं का पालन सभी की जिम्मेदारी है।