
देहरादून, 10 सितंबर 2025 — जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के अंतर्गत दिनांक 08 सितंबर 2025 को पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज, हरबर्टपुर देहरादून में तीन दिवसीय जिला प्रक्रिया प्रयोगशाला (DPL) का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार से अनुभाग अधिकारी रवि शेखर द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अभियान के तहत जनपद देहरादून के चार विकास खंडों के कुल 41 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों में निवासरत समस्त जनजातीय समुदाय के व्यक्तियों को सरकार द्वारा संचालित सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रयोगशाला में राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ संबंधित विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी (Block Master Trainers) ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में दिशा-निर्देश एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
10 सितंबर को सभी प्रतिभागी ब्लॉक मास्टर ट्रेनर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और इस अवसर पर तीन दिवसीय प्रक्रिया प्रयोगशाला का विधिवत समापन किया गया।