सुनील शेट्टी – ‘डर और नफरत फैलाने वालों से बचें, कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा’

हैदराबाद: पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की मौत के बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए देशवासियों से अपील की कि वे डरें नहीं और अगली छुट्टियां कश्मीर में ही बिताएं।
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह 2025 के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि कश्मीर में छुट्टियां बिताना यह दिखाएगा कि भारतीय आतंकियों से भयभीत नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा, “कश्मीर हमारा था, है और रहेगा।” सुनील ने लोगों से आग्रह किया कि वे हिंदू-मुस्लिम नफरत फैलाने वाली बातों में न फंसे और इस समय देश को एकजुट होकर आगे बढ़ने की जरूरत है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारतीयों को एकजुट होकर मानवता की सेवा करनी चाहिए, क्योंकि यही सच्चे ईश्वर की सेवा है। सुनील शेट्टी ने स्पष्ट किया कि कलाकार होने के नाते भी वह कश्मीर में शूटिंग करने और वहां घूमने के लिए तैयार हैं।