
कोतवाली लक्सर कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस का अभियान
लक्सर क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई जगहों पर अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर संचालकों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी आदेश दिए गए।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने 10 सितंबर को अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स की जांच की। इस दौरान कुल 185 मेडिकल स्टोर्स की चेकिंग की गई।
जांच में अनियमितताएं पाए जाने पर संचालकों को चेतावनी दी गई कि यदि नशीली दवाओं की अवैध बिक्री में संलिप्तता पाई गई तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मेडिकल स्टोर का संचालन केवल उसी व्यक्ति द्वारा किया जाए, जिसके नाम पर रजिस्ट्रेशन है।