उत्तराखंडदेहरादून

डीएवी इंटर कॉलेज: स्वामी विवेकानंद जयंती पर एनएसएस शिविर का आयोजन, युवाओं को न भटकने और लक्ष्य पर डटे रहने का दिया मंत्र

देहरादून, 12 जनवरी 2026: राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आज डीएवी इंटर कॉलेज, करनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर की गई, जिसके उपरांत छात्राओं और शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

डीएवी इंटर कॉलेज: स्वामी विवेकानंद जयंती पर एनएसएस शिविर का आयोजन, युवाओं को न भटकने और लक्ष्य पर डटे रहने का दिया मंत्र

 कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवी ऋषभ ने “तेरी मिट्टी में मिल जावां…” देशभक्ति गीत गाकर वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, छात्र गिरीश ने अपने संबोधन में युवा शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “युवा शक्ति बहते पानी की तरह होती है। अगर पानी को सही दिशा मिले तो वह जीवन देता है, लेकिन अनियंत्रित होने पर वह तबाही ला सकता है। ठीक उसी प्रकार युवाओं को अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करना चाहिए।”

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बबीता सहोत्रा ने सभी को युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने स्वामी जी के ऐतिहासिक शिकागो भाषण को याद करते हुए कहा कि उनके “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों” के संबोधन ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया था। डॉ. सहोत्रा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “अगर तुम दौड़ नहीं सकते तो चलो, चल नहीं सकते तो रेंगते हुए चलो, लेकिन निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहो।” उन्होंने वर्तमान दौर में मोबाइल की लत पर चिंता जताते हुए कहा कि “आज का युवा गांधी जी के तीन बंदरों की तरह सिर्फ मोबाइल में ही लगा रहता है। युवा भटकता है तो परिवार, समाज और देश बिखरता है। मोबाइल को अपनी कमजोरी न बनाएं, बल्कि उसका सदुपयोग करें।” उन्होंने स्वामी जी के गुरु रामकृष्ण परमहंस और 1897 में स्थापित रामकृष्ण मठ के उद्देश्यों पर भी चर्चा की।

 पीएलवी (PLV) श्रीमती मीना सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में आशावादी दृष्टिकोण अपनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “संघर्ष के बिना किसी लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता। चुनौतियों से घबराएं नहीं, बल्कि डटकर उनका सामना करें।”

 इस अवसर पर युवा नेता अंशुल चावला, प्रियंका, संजना, जैनब, मुस्कान, सिद्धार्थ, ओमकार, भावेश, कार्तिक बिष्ट, अंजलि, अंशिका, नीलम, सुहाना, नीरज, बलवंत, नितिन गुप्ता, श्री एस.के. सिंह, पीयूष बंसल, आलोक कोठियाल और शैलेंद्र मौर्य सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!