उत्तराखंडदेहरादून

धरातल पर उतर जगमगाने लगे जिला प्रशासन के प्रोजेक्ट; कुठालगेट, साईं मंदिर जंक्शन

देहरादून, 14 अक्टूबर 2025: जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण और यातायात सुगमता के लिए किए जा रहे कार्य अब धरातल पर दिखने लगे हैं। कुठालगेट, साईं मंदिर जंक्शन, स्लिप रोड और राउंड अबाउट निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री द्वारा इन परियोजनाओं का लोकार्पण कर इन्हें जनमानस को समर्पित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने यातायात प्रबंधन के साथ-साथ पहाड़ी संस्कृति और पारंपरिक विरासत को भी जीवंत करने का सराहनीय प्रयास किया है। पहाड़ी शैली में तैयार किए गए ये राउंड अबाउट और जंक्शन न केवल शहर की सुंदरता बढ़ा रहे हैं, बल्कि राज्य की गौरवशाली लोक संस्कृति, पौराणिक धरोहर और वीर गाथाओं की झलक भी प्रस्तुत कर रहे हैं।

संध्या होते ही देहरादून के ये चौक-चौराहे आकर्षक रोशनी से जगमगाने लगते हैं, जहां लोक कला और संस्कृति के प्रतीक दृश्य लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। इन परियोजनाओं से यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और शहर का सौंदर्यीकरण एक नई ऊंचाई पर पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button