BREAKING NEWS : बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या में फरार चल रहे दंपति दोनो अभियुक्तों पर एसएसपी देहरादून द्वारा 25-25 हजार रू0 का ईनाम घोषित

देहरादून पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र से गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त हिमांशु चौधरी और उसकी पत्नी गीता पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
इस हत्या के मामले में पहले ही पुलिस ने दो अभियुक्तों—अजय कुमार (पुत्र रामपाल) और धनराज चावला (पुत्र संजय चावला)—को सहारनपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन मुख्य साजिशकर्ता हिमांशु चौधरी और उसकी पत्नी गीता घटना के बाद से फरार हैं।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस का अभियान जारी
दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए देहरादून पुलिस की अलग-अलग टीमें गैर-राज्यीय इलाकों में लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को इन दोनों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
एसएसपी ने किया इनाम घोषित
दोनों आरोपियों के लंबे समय से फरार रहने के कारण देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहें।