ऋषिकेश में कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी

शहर के गोविंदनगर स्थित डंपिंग जोन में एक थैले में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव करीब दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
शुक्रवार को डंपिंग जोन में काम करने वाली एक महिला को कूड़े के ढेर के बीच एक संदिग्ध थैला नजर आया। जब उसने उसे खोला तो अंदर एक नवजात का शव देखकर दंग रह गई।
महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने नवजात के शव को थैले में रखकर कूड़ा वाहन में डाल दिया होगा, जिससे वह डंपिंग जोन तक पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस ने शहर के अस्पतालों से भी बीते दो-तीन दिनों में हुए प्रसव की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
एसपी देहात जया बलूनी ने कहा कि नवजात का शव मिला है और इस मामले में गहन जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही इस घटना की सच्चाई तक पहुंचेगी।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।