डीएवी इंटर कॉलेज करनपुर में समर कैंप: छात्रों को मिल रही बहुआयामी शिक्षा

देहरादून: डीएवी इंटर कॉलेज करनपुर, देहरादून में 27 मई से 2 जून तक आयोजित समर कैंप में छात्र-छात्राओं को अनुशासन, नैतिक शिक्षा और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बबीता सहोत्रा के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में विविधता भरे कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
भाषाओं का समृद्ध संसार
समर कैंप में छात्रों को विभिन्न भाषाओं की शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय के अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिदिन हिंदी, अंग्रेजी, गढ़वाली, कुमाऊंनी और पंजाबी भाषाओं का ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। इससे छात्रों की भाषाई क्षमता में वृद्धि हो रही है।
उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत
शिविर में उत्तराखंड राज्य की विभिन्न नदियों, प्रयागों और चार धाम यात्रा की विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इससे छात्रों में अपनी सांस्कृतिक धरोहर के प्रति गर्व की भावना जागृत हो रही है।
आपदा प्रबंधन की शिक्षा
आपदा के समय अपना बचाव कैसे करें और दूसरों की सहायता कैसे करें – इस महत्वपूर्ण विषय पर भी शिक्षकगण छात्र-छात्राओं को तैयार कर रहे हैं। यह व्यावहारिक शिक्षा उनके भविष्य में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
विशेष दिवसों का मनाया गया आयोजन
तंबाकू निषेध दिवस* के अवसर पर छात्रों को नशे से दूर रहने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। वहीं *अहिल्याबाई होल्कर जयंती* पर श्री रमाकांत जी ने माता अहिल्याबाई के प्रेरणादायक जीवन के बारे में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, डॉ. बबीता सहोत्रा, शकुंतला सिंह, अंजू तिवारी, शिखमणि, विनीत सिंघल, शैलेंद्र सिंह सुबोध, राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।यह समर कैंप छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित कर रहा है।