हरियाणा: नूंह में सामुदायिक झड़प, 10 से अधिक लोग घायल

हरियाणा :नूंह जिले के मुंडाका गांव में मंगलवार शाम एक मामूली विवाद ने दो समुदायों के बीच गंभीर झड़प का रूप ले लिया। वाहन खड़ा करने को लेकर शुरू हुए इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हमला हुआ, जिसमें 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चुन्नीलाल, गोपाल, लेखराज, वीर सिंह, फूलचंद, हंसराज तथा दूसरे पक्ष से खुर्शीद, फरहान और शाहबाज शामिल हैं, जिन्हें तत्काल स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना की गंभीरता तब और बढ़ गई जब आसपास के गांवों से लोग मौके पर पहुंचे और गुस्साई भीड़ ने वहां खड़ी बाइकों और दो खोकों में आग लगा दी। यह झड़प मुख्यतः हरियाणा के मुंडाका गांव और राजस्थान के हाजीपुर गांव के निवासियों के बीच हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना की पुलिस के साथ-साथ नूंह जिले के अन्य थानों से भी पुलिस बल तत्काल मौके पर भेजा गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल क्षेत्र में तैनात किया गया है और नियमित गश्त जारी है। पुलिस ने दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि क्षेत्र में शांति बहाल हो गई है, लेकिन स्थिति पूरी तरह सामान्य होने में अभी समय लग सकता है।