उत्तराखंडशिक्षा

अगस्त क्रांति के अवसर पर शिक्षा विभाग ने निकाली तिरंगा यात्रा

मुख्यमंत्री ने किया यात्रा का शुभारंभ

 

देहरादून।

मंगलवार को शिक्षा विभाग द्वारा अगस्त क्रान्ति के शुभ अवसर पर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में विद्यालयी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा के हज़ारों छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही जन प्रतिनिधियों, शासन, प्रशासन, पुलिस के अधिकारियों तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों द्वारा भीप्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले क्रान्तिकारियों का स्मरण पूरा देश कर रहा है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आहवाहन किया कि 13 से 15 अगस्त 2022 तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी अपने घरों में तिरंगा लगायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 25 साल देश का अमृत काल होगा। भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना अहम योगदान देने वाले हमारे क्रान्तिकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नौनिहाल देश का भविष्य हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2025 में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनायेगा। तब तक उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में देश के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल हो इस दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी विभागों का प्रदेश के समग्र विकास के लिए 10 साल का रोडमैप बनाने एवं 03 साल में कौन से महत्वपूर्ण कार्य धरातल पर कर सकते हैं, लक्ष्य दिया गया है। विकल्प रहित संकल्प के साथ राज्य सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारा मान, सम्मान एवं स्वाभिमान है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान को आज से 15 अगस्त तक व्यापक स्तर पर चलाया जाय।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आज ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देहरादून की धरती पर हजारों लोगों द्वारा तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया जा रहा है। 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ लगे इसके लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी द्वारा समस्त अतिथियो का स्वागत करते हुए अगस्त क्रांति दिवस के महत्व को बताते हुए भारत छोड़ो आन्दोलन, स्वतंत्रता संग्राम के बारे में अवगत कराते हुए सभी से अपील की कि अपने घरों में तिरंगा अवश्य फहराएं साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल गामा, डीजीपी अशोक कुमार, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, एस.एस.पी दलीप सिंह कुंवर, निदेशक माध्यमिक शिक्षा राकेश कुंवर, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण सीमा जौनसारी, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा वंदना गब्र्याल, आनंद सिंह उनियाल संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा, निदेशक, डा0 मुकुल कुमार सती, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भगवती प्रसाद मैंदोली, स्टाफ ऑफिसर, समग्र शिक्षा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय तथा जनपद स्तरीय कार्यालयों के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी भी सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button