
देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। 23 सितंबर 2025 को जारी इस परीक्षा कैलेंडर में जनवरी 2026 से जुलाई 2026 तक आयोजित होने वाली प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं।
घोषित कार्यक्रम के अनुसार –
सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा – 19 और 22 जनवरी 2026
प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा – 25 जनवरी 2026
सम्मिलित अधीनस्थ सेवा (सिविल) / अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा – 17 मई 2026
प्रवक्ता भर्ती परीक्षा (विभिन्न विषय) – अप्रैल से जून 2026
अन्य विभागीय परीक्षाएं – मार्च से जुलाई 2026 तक
परीक्षा कैलेंडर जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को अब अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका मिल गया है। आयोग ने सभी परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की बात कही है।