शादी की 25वीं सालगिरह पर डांस कर रहे थे दंपति, पति की हुई अचानक मृत्यु।

शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न मना रहे थे पति–पत्नी लेकिन ये जश्न मातम में बदल गया जब पति की स्टेज पर डांस करते हुए अचानक मौत हो गई। UP मे बरेली के एक मैरिज लॉन में अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे शख्स “वसीम” को डांस करने के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। वसीम (50) प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद में जूता और कपड़ा के व्यापारी थे।
सोशल मीडिया पर वसीम और उनकी पत्नी फराह की सालगिरह की वीडियो भी बहुत तेज़ी से वायरल हो रहीं हैं। करीब एक मिनट के इस वीडियो में वसीम और फराह जमकर झूमते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन उन दोनों को शायद ये अहसास तक नहीं था कि चंद सेकेंड का ये जश्न उनकी जिंदगी का आखिरी खुशहाल पल होगा।
स्टेज पर नाचते-नाचते गिर पड़े वसीम
रात करीब 10 बजे वसीम और फराह स्टेज पर पहुंचे और फिल्मी गानों पर डांस करने लगे। कुछ मिनटों तक वे खुशी से झूमते रहे, लेकिन अचानक स्टेज पर गिर पड़े। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उनके चेहरे पर पानी छींटा, लेकिन कोई हरकत न होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना लॉन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वसीम आर्थिक रूप से संपन्न परिवार से थे। उनके दो बेटे हैं— बड़ा बेटा शाकिब एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, जबकि छोटा बेटा शऊद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है।
वसीम के भाई नदीम ने बताया कि शादी की 25वीं वर्षगांठ को लेकर वसीम और फराह बेहद उत्साहित थे। उन्होंने इस मौके के लिए विशेष रूप से एक केक तैयार करवाया था, लेकिन अफसोस, वे इसे काट भी नहीं सके।