देहरादून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 90 लोगों को किया गिरफ्तार

देहरादून;वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने 30 अगस्त की रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने वाले 90 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी शराबियों को बस में बिठाकर थाने पहुंचाया और 22,500 रुपये का जुर्माना वसूला है।

यह अभियान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले लोगों और नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार चलाया जा रहा है। 30 अगस्त की रात को विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने सड़क किनारे, खुले स्थानों और गाड़ियों में शराब पीने वाले व्यक्तियों को पकड़ा। इन सभी 90 लोगों को पुलिस वाहनों में बिठाकर संबंधित थानों पर लाया गया, जहां उनसे पूछताछ के बाद भविष्य के लिए सख्त हिदायत दी गई।

पुलिस ने सभी 90 अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए प्रत्येक से 250 रुपये के हिसाब से कुल 22,500 रुपये का जुर्माना वसूला है। इस दौरान 4 वाहनों को भी जब्त किया गया है जो शराब पीकर चलाए जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि समाज के लिए भी हानिकारक है। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण नहीं पा लिया जाता।