उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

देहरादून के गल्जवाड़ी में बनेगा नया सामुदायिक भवन: मंत्री गणेश जोशी ने किया शिलान्यास

देहरादून। उत्तराखण्ड के सैनिक कल्याण मंत्री एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के गल्जवाड़ी क्षेत्र में 92.16 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया। यह भवन उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (उपनल) के सहयोग से निर्मित किया जाएगा और खासतौर पर भूतपूर्व सैनिकों व स्थानीय नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है।

भवन से मिलेगा सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मंच
मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गल्जवाड़ी सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है और लंबे समय से यहां सामुदायिक भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इस भवन के निर्माण से पूर्व सैनिकों सहित स्थानीय जनता को सामाजिक, सांस्कृतिक व पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक समुचित और सुव्यवस्थित मंच मिलेगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है, ताकि आमजन को सीधा लाभ मिल सके।

पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार व भागीदारी सुनिश्चित
मंत्री जोशी ने उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों को रोजगार देने और विकास कार्यों में उन्हें सहभागी बनाने की राज्य सरकार की नीति को दोहराया। उन्होंने कहा कि उपनल न केवल एक रोजगार का माध्यम बन रहा है, बल्कि सरकार की योजनाओं में सैनिकों की सक्रिय भागीदारी को भी बढ़ावा दे रहा है।

सरकार योजनाओं का करती है समय पर क्रियान्वयन
उन्होंने इस अवसर पर भाजपा सरकार की कार्यशैली की भी सराहना की और कहा कि “हम केवल शिलान्यास नहीं करते, बल्कि योजनाओं को पूरा कर जनता को समर्पित भी करते हैं।” उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि गढ़ी कैंट क्षेत्र में 12 करोड़ रुपये की लागत से एक भव्य सामुदायिक भवन का निर्माण कर उसे जनता को समर्पित किया जा चुका है।

सैन्यधाम का भी जल्द होगा लोकार्पण
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि देहरादून में सैन्यधाम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही उसका लोकार्पण भी किया जाएगा। मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और उन्हें सम्मान और अवसर दोनों देने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्थानीय प्रतिनिधियों और जनता की उपस्थिति
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों में ग्राम प्रधान लीला शर्मा, उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर (से.नि.) जेएनएस बिष्ट, ग्राम प्रधान मीनू क्षेत्री, ज्योति कोटिया, विमला देवी, ज्योति ढकाल, किरन, कर्नल सतीश शर्मा, रवि शर्मा और डीजीएम मंडी एनपी सिंह शामिल रहे।

गल्जवाड़ी में बनने जा रहा यह सामुदायिक भवन न सिर्फ एक ढांचा होगा, बल्कि यह क्षेत्रीय एकता, समर्पण और विकास का प्रतीक बनेगा। सरकार की यह पहल पूर्व सैनिकों और आम नागरिकों दोनों के लिए उपयोगी साबित होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button