Chamoli :बदरीनाथ हाईवे पर भारी मलबा, तीर्थयात्री फंसे

Chamoli: लगातार हो रही बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर मलबे से अवरुद्ध हो गया है। पागलनाला, भनेरपाणी, नंदप्रयाग और गौचर के समीप कमेड़ा में भारी मलबा गिरने से सुबह से यातायात पूरी तरह ठप है। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं और सैकड़ों तीर्थयात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
बारिश के कारण पहाड़ियों से लगातार मलबा गिर रहा है, जिससे सड़कों पर मलबे के बड़े ढेर जमा हो गए हैं। गुजरात से आए तीर्थयात्रियों ने बताया कि श्रीनगर से पीपलकोटी तक पहुंचने में उन्हें सामान्य 4-5 घंटे की बजाय 16 घंटे का समय लगा। यात्रा मार्ग जगह-जगह पर खतरनाक स्थिति में है।
गौचर के निकट कमेड़ा के अतिरिक्त, सिमली-ग्वालदम-अल्मोड़ा हाईवे के नौली, मिंग गदेरा और काल जाबर में भी सड़कें बंद हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी प्रभावित स्थानों पर मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चालू है। हालांकि कुछ स्थानों पर मलबा साफ करके वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है, लेकिन पहाड़ी ढलानों पर अभी भी काफी मलबा जमा है, जिससे रास्ता कभी भी दोबारा बंद हो सकता है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य रखें और आपातकालीन स्थिति में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है।