फास्टैग को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा एलान: निजी वाहनों के लिए ₹3000 का वार्षिक पास, 15 अगस्त से होगा लागू

नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को फास्टैग को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि सरकार 15 अगस्त 2025 से निजी गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए ₹3000 का वार्षिक फास्टैग आधारित पास शुरू करने जा रही है। यह पास पूरे देश में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध, तेज और लागत प्रभावी यात्रा सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
गडकरी ने कहा कि यह नई व्यवस्था विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी जो निजी वाहनों से अक्सर लंबी दूरी तय करते हैं और टोल प्लाज़ा पर बार-बार भुगतान करने की झंझट से गुजरते हैं। इस वार्षिक पास से उन्हें एकमुश्त भुगतान कर पूरे साल टोल शुल्क की सुविधा* मिल सकेगी।
योजना के प्रमुख बिंदु:
योजना 15 अगस्त 2025 से पूरे देश में लागू होगी।
यह पास केवल निजी गैर-वाणिज्यिक वाहनों के लिए मान्य होगा।
पास की कीमत ₹3000 प्रति वर्ष निर्धारित की गई है।
इसका उद्देश्य डिजिटल टोल भुगतान को बढ़ावा देना और सड़क यात्रियों को राहत देना है।
पासधारकों को राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा* का लाभ मिलेगा।
मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य देश में परिवहन व्यवस्था को आधुनिक और कुशल बनाना है। यह पहल डिजिटल इंडिया और ग्रीन मोबिलिटी को भी प्रोत्साहित करेगी।