उत्तराखंड

खनन विवाद पर केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा का पलटवार, बोले— प्रदेश में सबकुछ नियमबद्ध तरीके से हो रहा

 उत्तराखंड में खनन को लेकर संसद में भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा उठाए गए सवालों पर अब केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा ने प्रतिक्रिया दी है।

अल्मोड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान अजय टम्टा ने कहा कि उत्तराखंड में खनन से करीब 300 करोड़ रुपये की आय हो रही है और यह कार्य पूरी तरह से नियमानुसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर किसी की अपनी समझ होती है, लेकिन सरकार सभी नियमों का पालन करते हुए खनन गतिविधियों का संचालन कर रही है

पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में संसद में उत्तराखंड में खनन को लेकर सवाल खड़े किए थे और प्रदेश में अवैध खनन को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी

त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान और अजय टम्टा के पलटवार को भाजपा के अंदर मतभेद के रूप में भी देखा जा रहा है। हालांकि, अजय टम्टा ने यह स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार की नीतियां पारदर्शी हैं और खनन को लेकर किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।

फिलहाल, खनन को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है, और आने वाले दिनों में इस पर और बयानबाजी हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button