
देहरादून।उत्तराखंड के मेधावी छात्रों के लिए एलेन द्वारा आयोजित ‘सक्सेस पावर सेशन’ में टैलेंटेक्स 2026 के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सोमवार को आईआरडीटी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक में आयोजित हुआ, जिसमें उत्तराखंड ज़ोन के कुल 243 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

एलेन की टैलेंटेक्स 2026 परीक्षा देशभर के 1,019 परीक्षा केंद्रों पर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1.3 लाख छात्रों ने भाग लिया। इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एलेन की ओर से 2.5 करोड़ तक के पुरस्कार एवं 90% तक की स्कॉलरशिप दी गई।
इस अवसर पर एलेन उत्तराखंड के अकादमिक हेड विनय माकिन ने बताया कि टैलेंटेक्स 2026 की दो घंटे की परीक्षा 320 अंकों की थी, जिसमें आईक्यू, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीवविज्ञान से कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एलेन के सीनियर केमिस्ट्री फैकल्टी एवं रीजनल हेड – नॉर्थ ज़ोन श्री सदानंद वाणी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर उत्तराखंड से ओलंपियाड में चयनित छात्र
तनिका गुप्ता, आदित धिमान, संश्रेय गौर, रुद्रकाश रावत एवं अदिति चौकियाल को आरएमओ 2025 में सफलता के लिए सम्मानित किया गया।
वहीं सस्मिता सेठी, कुशाग्र बिष्ट और ध्वनि उपाध्याय को विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2025 के तृतीय स्तर तक पहुँचने पर तथा निर्मय प्रताप सिंह एवं पृथ्विश सिंह लुंथी को एनएसईसी 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदानंद वाणी ने सभी विद्यार्थियों को टैलेंटेक्स परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीवविज्ञान जैसे कठिन विषयों में इन छात्रों की मेहनत और समर्पण आज सफलता के रूप में सामने आया है। यह उपलब्धि उनके अनुशासन, एकाग्रता और सीखने के प्रति जुनून को दर्शाती है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों की जिज्ञासा को निरंतर प्रोत्साहित करें, क्योंकि यही छात्र भविष्य में भारत का निर्माण करेंगे। उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
