स्पोर्ट्स

शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मुकेश

यूपी

अपनी मेहनत और लगन के दम पर बेहद कम समय में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुके मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंधन गए हैं। यूपी के गोरखपुर के एक होटल में उनकी शादी हुई। छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह को मुकेश कुमार ने अपना जीवनसाथी बनाया है। 4 दिसंबर को मुकेश के गांव में बहुभोज का आयोजन होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शादी के बंधन में बंध गए। यूपी के गोरखपुर के एक होटल में उनकी शादी हुई। छपरा के बनियापुर बेरुई गांव की रहने वाली दिव्या सिंह को मुकेश कुमार ने अपना जीवनसाथी बनाया है।

4 दिसंबर को मुकेश कुमार के पैतृक गांव में बहुभोज का आयोजन किया जाएगा। मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में विकेट चटकाकर भारत को जीत दिलाया है।

शादी के लिए मुकेश मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे हैं T20 टूर्नामेंट में तीसरा मैच नहीं खेला। मुकेश के दोस्तों के अनुसार क्रिकेटर की शादी में भारतीय टीम के कई क्रिकेटर और सेलिब्रिटी भी शामिल हुए थे। गोपालगंज से काफी संख्या में लोग क्रिकेटर मुकेश कुमार की शादी में बाराती बनकर उनके गांव से काफी संख्या में लोग मंगलवार की शाम गोरखपुर में पहुंचे थे।इसमें मुकेश कुमार के कई बचपन के क्रिकेटर साथी भी शामिल हुए थे।

मुकेश कुमार की शादी पूरे विधि-विधान के साथ धूमधाम से हुई। शादी से पहले हल्दी की रस्म का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें क्रिकेटर मुकेश कुमार व उनकी पत्नी दिव्या सिंह डांस करते हुए नजर आ रहे थे। डांस करते हुए वीडियो भी उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

क्रिकेटर मुकेश कुमार व उनकी पत्नी दिव्या सिंह जब एक साथ स्टेज शेयर किया तो इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने शादी की एक दूसरे को बधाइयां भी दिए और साथ में फोटो भी खिंचवाए। इसके बाद क्रिकेटर मुकेश कुमार को लेकर गोपालगंज वासियों सहित सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर मुकेश कुमार को लोगों ने जमकर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button