अपर निबंधक की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक

पौड़ी : मंगलवार को जनपद पौड़ी गढ़वाल में ईरा उप्रेती अपर निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड देहरादून की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गई बैठक में सभी सहायक विकास अधिकारियों एवं अपर जिला सहकारी अधिकारियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के लक्ष्य के अनुसार श त प्रतिशत पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती के अंतर्गत विकासखंड कल्जी खाल की बनेख खाल समिति में चयनित क्लस्टर मे 133 नाली ज़मीन का निरीक्षण किया गया और अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतर्गत ‘ एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के अंतर्गत अपर निबंधक महोदया द्वारा आम और अमरूद के 10 – 10 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान, पान सिंह राणा जिला सहायक निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल, समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी, समस्त राजकीय पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।