घटना

Guwahati Hit and Run Case:असमिया अभिनेत्री नंदिनी कश्यप गिरफ्तार, छात्र की मौत के बाद परिवार की न्याय की गुहार

Guwahati: गुवाहाटी में हुए एक गंभीर हिट एंड रन केस में जानी-मानी असमिया अभिनेत्री नंदिनी कश्यप को आज बुधवार दोपहर डेढ़ बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। 25 जुलाई की रात लगभग 3 बजे गुवाहाटी के दक्षिणगांव इलाके में हुई इस घटना में 21 वर्षीय समीउल हक नामक एक छात्र की जान चली गई है। समीउल नलबाड़ी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई करता था और साथ ही गुवाहाटी नगर निगम में अस्थायी तौर पर काम भी करता था।

घटना के अनुसार, समीउल काम से लौटते समय सड़क पार कर रहा था जब एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उसे टक्कर मार दी। चश्मदीदों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस का दावा है कि यह एसयूवी अभिनेत्री नंदिनी कश्यप चला रही थीं। हादसे के तुरंत बाद गाड़ी मौके से फरार हो गई थी। घायल समीउल को पहले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और बाद में हालत बिगड़ने पर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन तक अस्पताल में रहने के बाद 29 जुलाई की शाम समीउल की मौत हो गई।

पुलिस ने मंगलवार को नंदिनी कश्यप को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की थी। जांच के दौरान पुलिस को क्षेत्र की सीसीटीवी फुटेज मिली है और उन्होंने अभिनेत्री की दो गाड़ियों को जब्त करके फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि दुर्घटना के समय वो नशे में थीं या नहीं। नंदिनी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304A (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा, जबकि समीउल के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं। यह मामला असम की फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है और सड़क सुरक्षा के मुद्दे को फिर से चर्चा में ला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button