
देहरादून।
शनिवार को देवांचल विहार में हिमवंत फ़ाउंडेशन सोसाइटी के सहयोग से तीजोत्सव मनाया गया ।संस्था की अध्यक्षा संगीता थपलियाल ने बताया की इस कार्यक्रम के ज़रिये वे महिलाओं को विभिन्न प्रतिभाओं को मौक़ा देना था । इस कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा अपनी विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया और इसी आधार पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को तीज रानी प्रथम द्वितीय और तृतीय के रूप में पुरुश्कृत किया गया। इसके लिए जूनियर श्रेणी में तनुजा भदुला, गुंजन थपलियाल,सुमन फरसवाण तथा सेनियेर श्रेणी में भुवनेश्वरी डोभाल, कृष्णा भदुला, और गुड्डी रावत का चयन किया गया।