उत्तराखंड

उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के चलते तीलू रोतेली पुरस्कार कार्यक्रम स्थगित

उत्तराखंड : वीरांगना तीलू रौतेली के जन्म दिवस 08 अगस्त के उपलक्ष्य पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष राज्य स्तरीय तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार का वितरण किया जाता है।

चूंकि वर्तमान समय में उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि एवं प्राकृतिक आपदा के फलस्वरूप जनहानि के साथ ही मार्ग भी अवरूद्ध हुए हैं।

इसके दृष्टिगत रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण, उत्तराखण्ड द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि दिनांक 08 अगस्त को देहरादून में प्रस्तावित राज्य स्तरीय तीलू रोतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कार समारोह अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया है राज्य में स्थिति सामान्य होने पर तीलू रोतेली एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पुरस्कारों के वितरण समारोह की नवीन तिथि की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button