उत्तराखंड

मिस बॉडी ब्यूटीफुल में टीनेजर्स ने बिखेरे जलवे

मिसन टी उत्तराखंड की ओर से इम्पेलिशएन ताम्रपंज का आयोजन किया जा रहा है। यूक्रेन में गुरुवार को मिस बॉडी ब्यूटीफुल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान टीनेजर्स ने अपने अदाओं के जलवे बनाए।

 

मिस्न उत्तराखंड की ओर से इम्पेलिश इब्राहिमोदी का चौथा सीज़न आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कोचिंग संस्थान, सचिवालय, आश्रम, आश्रम की टीनएजर्स प्रतिभाग कर रही हैं। इस दौरान गुरुवार को पटेलनगर स्थित फिटनेस हब में मिस बॉडी ब्यूटीफुल ऑर्गनाइजेशन का आयोजन किया गया। इस दौरान राजपूतजियो ने अपने अदाओं के जलवे लूटे। वयोवृद्ध नाइजीरियाई शर्मा ने बताया कि 13 से 19 साल की लड़कियां इसमें हिस्सा ले रही हैं।

19 मई को सब लॉजिस्टिक्स का एक अलग ग्रैंड फिनाले होगा। यहां से विनर मॉडल को नेशनल इम्बेलिश मिस इंडिया टिन एशिया पैसिफिक के लिए जयपुर भेजा जाएगा। जहां देश भर के मॉडलआश्ररंगी। वहां से चयन होने के बाद विनर को इंटरनेशनल के लिए भी भेजा गया।

फेम ने बताया कि येकैंथस्ट उन टीनजर्स गर्ल्स के लिए है जो बचपन से ही अपनी आंखों में कुछ अलग करने का सपना तो रचती हैं लेकिन सही लैंगवेज नहीं मिलता है। एक महिला और मॉडल की लड़कियों का सपना पूरा होने का प्रयास हमारी ओर से किया जा रहा है। जजेज की भूमिका में मिस इंडिया टिन एशिया पैसिफिक 2023 रनरैप मेरोनिका जैन,

एम्बेलिश मिस इंडिया 2023 

चारु दोस्त, फिटनेस ट्रेनर शिव कटारिया, फिटनेस ट्रेनर आकाश बंधन उपस्थित रहे। साथ में ही ट्रेनर निहारिका सिंह और सिसलस कुमार पियवस ने विशेष सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button