
चमोली/देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से सुबह–शाम ही नहीं, बल्कि दिन में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, प्रदेशभर में बारिश और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, नवंबर की शुरुआत में आमतौर पर उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो जाती है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों के तापमान पर भी दिखाई देता है। लेकिन इस बार मानसून विदाई के बाद प्रदेश में बारिश न होने के कारण तापमान बर्फबारी के अनुकूल नहीं बन पा रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश होने पर तापमान तेजी से गिरता है और शून्य डिग्री के आसपास पहुंचने के बाद ही बर्फबारी की संभावना बढ़ती है। अभी तक ऊंचाई वाले इलाकों में सिर्फ एक-दो बार हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे ठंड बढ़ी है, लेकिन व्यापक बर्फबारी का दौर शुरू नहीं हो पाया है।
फिलहाल राज्य में शुष्क मौसम बना हुआ है और दिन में भी सर्द हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है।