Tesla new Showroom in India : मुंबई और दिल्ली में खुलेंगे पहले शोरूम , 1 अप्रेल से एंट्री पर फंस रहा पेंच

Tesla new Showroom in India : अमेरिका की मशहूर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) भारत में अपना पहला कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है, जो देश के सबसे महंगे कमर्शियल इलाकों में से एक है। इसके बाद दिल्ली के एयरोसिटी कॉम्प्लेक्स में भी एक शोरूम खोलने की योजना है। हालांकि, अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ विवाद के कारण टेस्ला की भारत में एंट्री कुछ अड़चनों का सामना कर रही है।
मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम (Tesla new Showroom in India)
टेस्ला को BKC के एक कमर्शियल टॉवर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 स्क्वायर फीट की जगह मिली है, जहां वह अपने इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स को प्रदर्शित करेगी।
- किराया: टेस्ला को 900 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से मासिक 35 लाख रुपये किराया देना होगा।
- लीज डील: यह डील 5 साल के लिए फाइनल हुई है, जिसमें हर साल किराया 5% बढ़ेगा।
- भविष्य में खर्च: अगले 5 सालों में यह किराया 4.7 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
यह भी पढ़े – लंदन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर हमले की कोशिश , भारत ने ब्रिटेन से कड़ी आपत्ति जताई
दिल्ली में भी खुलेगा शोरूम
टेस्ला का दूसरा शोरूम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के पास एयरोसिटी क्षेत्र में स्थित ब्रुकफील्ड प्रॉपर्टीज में खुलेगा।
- शोरूम क्षेत्रफल: 4,000 स्क्वायर फीट
- मासिक किराया: लगभग 25 लाख रुपये