BREAKING NEWS: पीलीभीत से बड़ी खबर

BREAKING NEWS: नगर पालिका में करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला उजागर
पीलीभीत नगर पालिका में विकास कार्यों में भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। नाला निर्माण, डीजल खपत और अन्य कई परियोजनाओं में घोटाले की शिकायत पर जांच कमेटी गठित की गई थी, लेकिन पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल ने जांच कमेटी को जरूरी रिकॉर्ड सौंपने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, आस्था अग्रवाल रिकॉर्ड छुपाकर भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश कर रही हैं।इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने दोबारा पत्र भेजकर 2 दिन के भीतर दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि यह शिकायत राज्य मंत्री के प्रतिनिधि द्वारा की गई थी, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है।अब सवाल उठता है कि क्या नगर पालिका में हो रहे करोड़ों के घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है?
जवाबदेही तय होगी या फिर फाइलों में दब जाएगा भ्रष्टाचार?