
देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की सटीक रणनीति के चलते दून पुलिस को नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनडीपीएस एक्ट में लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी एवं वांछित अभियुक्त हम्माद अली को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने अभियुक्त को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, दिल्ली से गिरफ्तार किया। पुलिस कार्रवाई के दबाव में अभियुक्त दुबई से कानूनी सलाह लेने दिल्ली पहुंचा था, जहां लुक आउट सर्कुलर (LOC) के तहत उसे हिरासत में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त के तीन सह अभियुक्तों को पुलिस पूर्व में कॉमर्शियल मात्रा के मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनके कब्जे से करीब एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 43 ग्राम एलएसडी एवं 6 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी।
अभियुक्त कोरियर के माध्यम से नशे का सामान सप्लाई करता था तथा यूपीआई के जरिए अपने खातों से लेन-देन करता था। यह पूरा मामला थाना प्रेमनगर क्षेत्र से संबंधित है।
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड 2025 की दिशा में कार्रवाई
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड 2025 विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28 अप्रैल 2024 को फन एंड फूड, बिधोली के पास से रजत भाटिया, क्रिश गिरोठी एवं शिवम अरोड़ा को 43 ग्राम एलएसडी और 6 ग्राम स्मैक (कॉमर्शियल मात्रा) के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उन्हें यह मादक पदार्थ हम्माद अली द्वारा कोरियर के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता था तथा भुगतान यूपीआई के जरिए ऑनलाइन किया जाता था।
विदेश में छिपा था अभियुक्त
पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त हम्माद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा उसके घर, रिश्तेदारों और अन्य संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई, लेकिन वह गिरफ्तारी से बचता रहा। जांच के दौरान उसकी फोटो, मोबाइल नंबर, फोन विवरण और पासपोर्ट से संबंधित जानकारी जुटाई गई, जिससे पता चला कि वह दुबई में रह रहा है।
इसके बाद अभियुक्त के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी कराया गया तथा उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। 15 दिसंबर 2025 को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सूचना मिली कि अभियुक्त दुबई से दिल्ली पहुंचा है, जिसके बाद थाना प्रेमनगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में किया खुलासा
पूछताछ के दौरान अभियुक्त हम्माद अली ने बताया कि वह रजत भाटिया, क्रिश गिरोठी और शिवम अरोड़ा का पुराना दोस्त है और उनकी मांग पर एलएसडी व स्मैक कोरियर के माध्यम से उपलब्ध कराता था। मादक पदार्थों की कीमत उसे यूपीआई के माध्यम से प्राप्त होती थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
हम्माद अली, पुत्र नावेद अली
निवासी: मकान नंबर 3/1181, खान आलमपुरा, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
हाल निवासी: बेंगलुरु, कर्नाटक
उम्र: 26 वर्ष
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त
रजत भाटिया, निवासी हकीकत नगर, थाना सदर, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
क्रिश गिरोठी, निवासी ईदगाह चकराता रोड, थाना प्रेमनगर, जनपद देहरादून