
मसूरी, 17 नवंबर: मसूरी–धनोल्टी बायपास रोड पर खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल और आसपास के वाहनों में आग लगाने वाले आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में शिकायतकर्ता सुनील सिंह नवल, निवासी टिहरी बायपास रोड, मसूरी ने कोतवाली मसूरी में तहरीर देकर बताया कि 16 नवंबर की रात उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल (MH PS 4185) घर के पास खड़ी की थी। रात करीब 3:30 बजे बाहर निकलने पर उन्होंने पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी मोटरसाइकिल में आग लगा दी है।
आग की चपेट में आसपास खड़ी अन्य मोटरसाइकिलें और स्कूटी भी जलकर क्षतिग्रस्त हो गईं। साथ ही कई वाहनों की हेडलाइट और अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचाया गया। मामले में कोतवाली मसूरी में मुकदमा संख्या 48/25, धारा 324(5) BNS के तहत केस दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में एक स्थानीय युवक रात करीब 2:30 बजे से घटनास्थल के आसपास संदिग्ध रूप से घूमता दिखाई दिया, जो लगभग दो घंटे तक वहीं मौजूद रहा।
पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसने शराब के नशे में वाहनों को आग लगाने की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने यह भी बताया कि वह पूर्व में चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।